जयपुर। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3 हजार 578 पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व माप तौल परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया कि अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता मापतौल परीक्षा प्रारंभ होने से एक सप्ताह पूर्व अपने प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। मित्तल ने अभ्यर्थियों को आधिकारिक सूचना के लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करने का आग्रह किया है।