जयपुर। जयपुर पुलिस पश्चिम ने आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला कर हिस्ट्रीशीटर-हार्डकोर एवं सक्रिय अपराधियों के ठिकानों सहित उनके निवास स्थानों पर दबिश मारी गई। साथ ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि जयपुर पश्चिम के हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी एवं अन्य अपराधी जो अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक,अफीम, भांग आदि मादक पदार्थों की तस्करी करते है और साथ ही हथियारों के साथ वारदात करते हैं। उनकी आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने एवं उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित कर 126 हिस्ट्रीशीटर-हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई।
जिनमें से एनडीपीएस एक्ट में 04, आबकारी अधिनियम में 11, अन्य एक्ट में 09 एवं धारा 151 सीआरपीसी में 41, धारा 110 सीआरपीसी में 8 स्थाई – गिरफ्तारी वारंटों में 44 एवं पूर्व के प्रकरणों में 09 अपराधियों को गिरफ्तार किया एवं 03 संदिग्ध वाहन जब्त किया गया।