जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत जवाहर सर्किल, कानोता, चित्रकूट, जयसिंहपुरा खोर एवं श्याम नगर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच मामले दर्ज कर तीन महिला सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से मादक पदार्थ 04.59 ग्राम स्मैक, 591.9 ग्राम गांजा, बिक्री की राशि 22 हजार 400 रुपये एवं परिवहन प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने जवाहर सर्किल, कानोता, चित्रकूट, जयसिंहपुरा खोर एवं श्याम नगर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुष्पा सांसी (44) निवासी टोडा जिला टोंक हाल मालवीय नगर,पप्पी देवी पत्नी श्री (50) निवासी कानोता,शिवा मालावत (24) निवासी मुहाना जयपुर बिन्दायका जयपुर,सोनम सांसी (26) निवासी मुण्डावर जिला अलवर हाल जयसिंह पुरा खोर जयपुर और मोहम्मद अली उर्फ बबलू (40) निवासी श्यामनगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया हैं।
जिनके कब्जे से मादक पदार्थ 04.59 ग्राम स्मैक, 591.9 ग्राम गांजा, बिक्री की राशि 22,400 रुपये एवं परिवहन प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन बरामद किये गये। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।