जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने सूझबूझ व आधुनिकीकरण पुलिसिंग का प्रयोग करते हुए रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचे एक युवक की जान बचा ली। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचन्द यादव ने बताया पुलिस कन्ट्रोल रूम जयपुर शहर से सूचना मिली की एक युवक स्वयं के सुसाईड करने का विडियो बनाकर वायरल कर मरने जा रहा है जो पुलिस कंट्रोल रूम को बार बार वीडियो बनाकर भेज रहा था तथा स्वयं की लोकेशन भेज रहा था।
जिस पर लोकेशन पर पहुचते तो जगह बदल लेता था । जिस पर थानाधिकारी के निर्देशन में चेतक जाब्ता को तुरंत सूचना पर रेलवे ट्रैक के आस पास तैनात किया जाकर युवक की पहचान निकेश मालावत निवासी ग्राम मेहंदवास जिला टोंक हाल वाटिका मंडी होली डे स्कीम वाटिका थाना सांगानेर के रूप में पहचान कर युवक के मोबाइल नंबर प्राप्त कर लोकेशन ली गयी। जिस पर युवक का फोन रेल्वे स्टेशन के आस पास एक्टिव होना पाया गया।
जिस पर टीम द्वारा भरसक प्रयास किये गये युवक बार बार कन्ट्रोल रूम को अपनी लोकेशन भेजता तथा वहां से चला जाता जिसका लगातार पीछा किया जाकर रेलवे ट्रैक पर दिखाई दिया जिस पर चेतक जाब्ता द्वारा पीछा करने पर युवक नाले की तरफ दौडकर नाले में कूदने लग गया। इस पर पुलिस टीम ने विवेक बुद्धिमता व अनुभव का परिचय देते हुए युवक को बातो में उलझाकर तथा समझाइश कर दस्तयाब कर मोटीवेट किया गया जिसे समझाइश के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया।