जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के एल श्रीवास्तव के निर्देशों पर आज राजस्थान कॉलेज सहित महाराजा कॉलेज, एवं कॉमर्स कॉलेज में विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसर को प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
राजस्थान कॉलेज में प्राचार्य के रूप में प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा (हिंदी विभाग) महाराजा कॉलेज में प्रोफेसर सत्यनारायण डोलिया (भौतिक शास्त्र विभाग) एवं कॉमर्स कॉलेज में प्रोफेसर भवानी शंकर शर्मा (व्यावसायिक प्रशासन विभाग) को प्राचार्य नियुक्त किया गया है।
राजस्थान विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता (डीन) नियुक्त इधर राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव ने आज विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय से जुड़े वरिष्ठ शिक्षकों को अधिष्ठाता ( डीन) के रूप में नियुक्त किया है।
कुलपति प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव के निर्देशों पर वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर अशोक अग्रवाल को वाणिज्य संकाय का अधिष्ठाता, जबकि विज्ञान संकाय में वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर सुनीता अग्रवाल को विज्ञान संकाय का अधिष्ठाता नियुक्त किया गया है।