जयपुर। छोटी काशी के मंदिरों में राधा अष्टमी भक्ति भाव से मनाई गई, इसी कड़ी में इस्कॉन मंदिर मानसरोवर में राधा अष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम हरसो उल्लास के साथ मनाया गया। हजारों भक्तों ने राधा रानी के दर्शन किए। इस मौके पर राधे रानी का अनुपम श्रंगार किया।
हजारों की संख्या में लोगों ने दर्शन किए, भक्तों को मंदिर के बने महाप्रसाद का वितरण किया गया ।प्रातः भगवान का 10:30 से 12:00 तक अभिषेक हुआ। उसके बाद शांत नरसिंह प्रभु के द्वारा मंगल प्रवचन का आयोजन हुआ। भगवान की राधा रानी की आरती हुई और सभी के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया। जिसमें हजारों संख्या में भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया और अंत में मंदिर के अध्यक्ष पंचरत्न प्रभु ने सबका आभार व्यक्त किया।