जयपुर। राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन के तीसरे दिन राजपूताना पर्यटकों से गुलजार रहा। तीसरे दिन जयपुर के लोग और पर्यटकों ने जयपुर की तस्वीरों को देखा। रविवार को राजपूताना पर्यटकों से आबाद रहा। एक्जीबिशन के तीसरे दिन जगदीश चंद्र कातिल ने विजिट किया । उन्होंने जयपुर की तस्वीरों को नायाब बताया और कहा बहुत ही सुंदर तस्वीरों को सजाया है। सभी फोटोग्राफर्स ने जयपुर को अपने एक नए नजरिए से दिखाया है।
बेहद खूबसूरत तस्वीरों का जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन का आयोजन है। ओलंपिक प्लेयर सपना पूनिया, जेडीए प्रवतन अधिकारी भवानी सिंह तंवर ने भी विजिट कर जयपुर की तस्वीरों की सराहना की। संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एक्जीबिशन को जयपुर वासियों के लिए अब चार दिन और बढ़ा दी है। समापन 24 नवंबर को होगा । चार दिन और जयपुरवासी जयपुर की सुंदर तस्वीरों को देख सकते है।