जयपुर। 37वे राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए राजस्थान स्काय टीम को राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार जाखड़ एवं प्रभु लाल जाट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की ओर से सभी खिलाड़ियों-अधिकारियों को राजस्थान स्काय एसोसिएशन द्वारा आयोजित 11 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, टी-शर्ट, ब्लेजर एवं शुभकामनाओं सहित राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान का नाम रोशन करने एवं पदक जीतने के लिए राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। राजस्थान स्काय एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश सोलंकी ने अंतर्राष्ट्रीय कोच फिरोज अहमद के सानिध्य में प्रशिक्षन प्रदान करवाया।
सेक्रेटरी जनरल शकील अहमद ने बताया कि राजस्थान स्काय एसोसिएशन के खिलाड़ी 37 वे राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों द्वारा अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। साथ ही बताया कि राजस्थान की ओर से राष्ट्रीय खेलों में 4 ऑफिशल्स एवं 20 खिलाड़ियों का दल भाग ले रहा है जिसमें 12 पुरुष एवं 8 महिलाएं है। राजस्थान टीम पुरुष वर्ग कोच मनीष शर्मा एवं महिला वर्ग कोच फारूक मोहम्मद, टीम मैनेजर आरिफ मोहम्मद नेतृत्व करेंगे।
खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार हैः पुरुष वर्ग में – अब्बू कासिम – अब्दुल्लाह अल फहद – अजय कसाना – हिम्मत स्वामी – अर्पित व्यास – लोकेश गोलड़ा – लोकेश अग्निहोत्री – कमलेश जांगिड़ – शहादत अहमद- मोहम्मद फुरकान – सुमित कुमार एवं महेश जाखड़ एवं महिला वर्ग में – जेबा बानो, कन्नू शर्मा , इफरा नकवी, सरला कुमार, दुर्गा कुमारी, मोनिका, सुनीता रानी, ऋतुराज शर्मा भाग ले रही है।