जयपुर। संजय सर्किल थाना इलाके में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमन प्रदेश अध्यक्ष की कार का अज्ञात बदमाशों ने होटल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित को वारदात की जानकारी होटल से बाहर आने पर चली। जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जमील खान जयपुर प्रदेश अध्यक्ष अपनी पार्टी के साथी अमिर हुसैन के साथ होटल मोहम्मदी खाना खाने आया था। होटल के बाहर खड़ी एक्स यूवी कार का किसी अज्ञात बदमाश ने पत्थर मार कर शीशा तोड़ दिया ।पीड़ित खाना खाकर जैसे कार के पास पहुंचा तो कार की सीट पर पत्थर पड़ा हुआ मिला। पीड़ित ने आसपास पूछताछ करने के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।