जयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान इवेन्ट मैनेजर्स ‘फोरम‘ के दसवें वार्षिक सम्मेलन, ‘इवेंटस्थान‘ का आयोजन आज जयपुर में मुहाना मंडी रोड स्थित, हयात रीजेंसी में हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन फोरम के अध्यक्ष महावीर शर्मा; समित गर्ग; पूर्व अध्यक्ष फोरम, हरप्रीत बग्गा एवं इवेंट गुरू अरशद हुसैन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। आयोजित सत्रों के दौरान जो बाते उभर कर सामने आई उनमें अहम थी कि इस उद्योग का भविष्य काफी उज्ज्वल है तथा इसका अभी और विस्तार होना बाकी है।
फोरम के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने अपने उद्घाटन भाषण में राजस्थानी वेडिंग इंडस्ट्री ही फ्यूचर है के बारे में विशेष बातचीत की तथा देश भर से आए लगभग 300 इवेन्ट मैनेजर्स को ‘इवेंटस्थान‘ में स्वागत किया। महासचिव हितेंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण दिया व समित गर्ग कार्यक्रम के की नोट स्पीकर रहे। कार्यक्रम में 18 अक्टूबर बुधवार इस इंडस्ट्री को किस तरीके से बेहतर बनाया जाए इस पर मंथन किया जायेगा।