अयोध्या से आई  रामज्योति : रामराज्य महोत्सव के तहत 25 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवम शनिवार को होगी अलग अलग स्थानों पर महाआरती

जयपुर । रामराज्य महोत्सव के तहत रामज्योति वितरण केंद्र उर्मिल बसंत दुर्गापुरा में रामज्योति महोत्सव मनाया गया । जिसमें सैकड़ों रामभक्तों ने सुदारकांड , हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम अयोध्या से आई रामज्योति से महाआरती की एवम भजन संध्या द्वारा वातावरण को राम मय  और भक्तिमय कर दिया । रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवम मुख्य संयोजक जगदीश ए.पंचारिया ने बताया कि रामज्योति यात्रा के प्रांत संयोजक राकेश आशा मिश्रा के सानिध्य एवम समन्वयक रोशन चौधरी के सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें सैकड़ों रामभक्तों ने रामधुनी के साथ महाआरती के साथ रामज्योति महोत्सव मनाया ।

पंचारिया ने बताया कि दीपावली के बाद अब जनवरी तक लगातार महाआरती के कार्यक्रम होंगे और रामजन्म भूमि पर रामलला का भव्य मंदिर पूर्णता की ओर है। इस उपलक्ष में सम्पूर्ण देश में वातावरण राममय हो रहा है और रामराज्य महोत्सव मनाया जा रहा है । इस कड़ी में जयपुर एवम प्रदेश में प्रत्येक मंगलवार एवम शनिवार को सुंदरकांड एवम हनुमान चालीसा पाठ के साथ महाआरती का कार्यक्रम हो रहे हैं और अयोध्या से आई रामज्योति से राम लला की महा आरती की जा रही है । इस अवसर पर नवीन श्रीवास्तव , रोटेरियन विशाल गुप्ता , सुलभ शुक्ला संपर्क प्रमुख जयपुर प्रांत वीएचपी ,  अशोक डिडवानिया जयपुर प्रांत मंत्री वीएचपी , पंडित राजाराम शर्मा , राहुल वल्लभ मिश्रा , गणेश मीणा, मनीष शर्मा डीवाई एसपी , अजय श्री शर्मा , संजीव जुनिवाल संयोजक एबीपीएस सहित कई गणमान्य लोग थे तथा जयपुर के अलग अलग करीब एक सौ नब्बे  रामज्योति वितरण केंद्र प्रमुख भी उपस्थित रहें जिसमें प्रमुख रूप से  वृंदा गार्डन , विद्याधर नगर जगतपुरा , सी स्कीम , सिविल लाइंस ,  मालवीय नगर , महारानी फार्म, महावीर नगर , देवी नगर , मुरलीपुरा , सहित कई कोलिनियों के केंद्र प्रमुख उपस्थित रहे । 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles