जयपुर। राजधानी की रामनगरिया थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी की वारदात करने वाले 02 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर साईकिल बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि पुलिस आयुक्त, बीजू जॉज जॉसफ पुलिस आयुक्तालय जयपुर शहर मे हो रही वाहन चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने तथा वाहन चोरो की धरपकङ हेतु निर्देशित किया। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुार समस्त थानाधिकारियों को अपने अपने ईलाके में वाहन चोरां पर निगरानी व चोरी के प्रकरण में वाहन चोरों की तलाश करने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
इस कार्रवाई के तहत लोकेन्द्र उर्फ लोकेश उर्फ लुक्का पु्त्र खेमसिंह उर्फ रेख सिंह उम्र 26 साल जाति गुर्जर निवासी गाजीपुर थाना बालघट जिला करौली व देशराज उर्फ लेखराज उर्फ दशरथ उर्फ काल्या पुत्र शिवचरण जाति मीना उम्र 25 साल निवासी पहाडी थाना बालघाट जिला करौल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों की आरोपित आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ अन्य थानों में भी मुकदमें दर्ज है।
पुलिस थाना आरोपित लोकेन्द्र उर्फ लोकेश उर्प लुक्का पुलिस थाना सदर दौसा के ईलाके से मय मोटर साईकिल के गिरफ्तार किया गया। वह बालघाट जिला गंगापुर सिटी का हिस्ट्रीशीट है, जिसके खिलाफ वाहन चोरी के अलावा मारपीट व हत्या जैसे संघीन अपराध के मामले दर्ज हैं।