जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके स्थित एक होटल में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि इलाके निवासी 28 वर्षीया युवती है कि इंस्टाग्राम पर मुकेश कुमार से जान पहचान हुई थी। जिसने शादी का झांसा देकर मई माह में होटल ओसियन रॉयल में दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार देहशोषण करता आ रहा है। मुकेश ने मोबाइल में एप्प डाउनलोड कर लोन भी ले लिया और अब शादी से इंकार कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -