जयपुर। विश्वकर्मा इलाके में एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जिला भरतपुर निवासी 18 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि टीकम से जान पहचान है, जिसने फरवरी माह में जयपुर बुलाकर इलाके स्थित एक मकान में दुष्कर्म किया और मारपीट की। अब वह ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
वृद्धा की सोने की चेन तोडी
लालकोठी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक वृद्धा की सोने की चेन तोड़ ले गए। पुलिस ने बताया पीतालियों का चौक, जौहरी बाजार निवासी चंचल देवी (61) ने मामला दर्ज करवाया है कि 15 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे अल्बर्ट हॉल के पास से जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो लड़के गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़ ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
नाहरगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपित साजिद खां (25) जयलाल मुंशी का रास्ता, नाहरगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया है।