जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर ग्रामीण टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोटखावदा जिला जयपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि कृषि भूमि में रास्ते के वाद में संशोधित रिपोर्ट की प्रतिलिपि देने की एवज में कार्यालय तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोटखावदा जिला जयपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर लालचंद शर्मा पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अब्दुल आहद खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रीडर लालचंद शर्मा को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।