जयपुर। राजस्थान विश्विद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग के पीयर रिव्यूड जर्नल राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टडीज़ इन इंग्लिश (रूस) का विमोचन कुलपति के. एल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जर्नल की मुख्य सम्पादक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता अग्रवाल ने बताया की जर्नल में देश भर से प्रोफेसर्स व शोधार्थियों ने अपने आलेख इस प्रतिष्ठित शोध पत्रिका में प्रकाशित किए हैं। पूर्व में एमएलए इंडेक्स्ड यह जर्नल कई दशकों से अंग्रेज़ी साहित्य व भाषा में देश विदेश के महत्वपूर्ण शोधकार्यों को प्रकाशित करता रहा है।
कुलपति प्रोफेसर श्रीवास्तव ने विभागाध्यक्ष व जर्नल के सम्पादक मंडल को बधाई देते हुए कहा की इस तरह की पत्रिकाएँ शोध की दिशा में विभाग की सराहनीय पहल है। इस अवसर पर जर्नल की प्रबंध संपादक डॉ. प्रीति चौधरी, सहायक सम्पादक मंडल से डॉ. अदिति कालरा एवं डॉ. पूजा जोशी व सहयोगी संपादक समिति से डॉ. शंकर लाल उपस्थित रहे।