जयपुर। भगवान सूर्यपुत्र शनिदेव के प्रिय दिवस शनिचरी अमावस्या शनि मंदिरों में धूमधाम से मनाई गई बापू नगर के श्री सिद्ध पीठ शनीधाम नवग्रह मंदिर में शनिदेव का पंचामृत से अभिषेक कर श्रद्धालुओं द्वारा तेलाभिषेक किया गया। भगवान को नवीन पोशाक धारण कराकर भव्य श्रृंगार झांकी सजा कर खीर का भोग लगाया।
मंदिर प्रवक्ता नारायण गोशिल ने बताया कि आज के दिवस पर सभी जातक श्रद्धालु जो कि शनि महादशा से शनि अंतर्दशा से अथवा प्रत्यंतर दशा अथवा शनि कि साडेसाती अथवा शनि ढैया से शनि महाराज की दशाओं से जो ग्रस्त हैं। उन सभी जातकों के लिए यह दिवस शुभ अवसर के समान है। इस अवसर पर तैलाभिषेक कर यथाशक्ति शनि कि प्रिय वस्तुओं का दान कर,श्रद्धापूर्वक शनि आराधना कर शनि दशा से कष्ट मुक्ति व शनिकृपा प्राप्त होती है। शनि महाराज की महाआरती कर भगवान को खीर का भोग लगाकर भक्तों में खीर प्रसाद वितरित किया।