जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिसका उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक सीपीआर के लिए जागरूक करना है राष्ट्रीय स्तर पर अभी सीपीआर जागरूकता का आंकड़ा लगभग 2 प्रतिशत है जिसको मणिपाल ने 3 प्रतिशत तक करने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग 10 लाख से अधिक लोगों को 24 घंटे में सी. पी. आर. का प्रशिक्षण दिया जाने का लक्ष्य रखा गया है। जो कि 27 सितम्बर से शुरू होगा और 28 सितम्बर तक जारी रहेगा इसके लिए ऑनलाईन पंजीकरण जारी है।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत मणिपाल हॉस्पिल जयपुर ने रविवार 24 सितम्बर को एक विशाल सी.पी. आर. जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें लगभग 500 से अधिक लोगों ने सी.पी. आर. प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर आने वाले कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाया।
मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर बताया की इस कार्यक्रम के तहत मणिपाल हॉस्पिटल के हृदय सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित मलिक, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रशीद अहमद, डॉ. अंशुल गुप्ता, डॉ. हिमांशु गुप्ता व कार्डियेक एनेस्थिसिया के डॉ. अभिनव गुप्ता उपस्थित रहे जिन्होने हृदय की कार्यप्रणाली, हृदय रोग से बचाव के तरीकों से लोगों को अवगत करवाया ।
कार्यक्रम में इमरजेंसी एचओडी डॉ. रविप्रकाश चौधरी ने भी लोगों को सीपीआर जागरूकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया वो पिछले कई महीनों से लगातार कई सोसायटी, कॉरपोरेट्स में लोगों को मणिपाल की ओर से निजी तोर पर जाकर प्रशिक्षण दे रहे है जो आगे भी जारी रहेगा।
सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है की वे मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा चलायी जा रही इस मुहीम का हिस्सा बनकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे एवं देश के स्वास्थ्य की प्रगति में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायें ।