जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में अज्ञात बदमाश ने स्पीलर बस में दिल्ली जा रहे युवक नशीली वस्तु सुंघा कर लाखों की नकदी सहित मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड़ लूट लिया। दिल्ली पहुंचने पर अचेत अवस्था में बस स्टाफ ने उसे सरकारी अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने मामले की जानकारी पीड़ित के परिजनों को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के बताए अनुसार प्रताप नगर निवासी सुरेंद्र कुमार गुप्ता 12 अक्टूबर की रात को दुबई जाने के लिए घर से निकले थे। उसे दिल्ली से दुबई की फ्लाईट लेनी थी। साढ़े 11 बजे वो महाल्क्ष्मी ट्रेवल्स पहुंचे और डबल स्लीपर में सवार हो गए तभी एक अन्य युवक भी उसी स्लीपर में आ गया और कुछ नशीली वस्तु सुंघा कर 10 ट्राजेक्शन पेटीएम से किए और तीन लाख छप्पन हजार छ सौ पिच्चासी रुपए निकाल लिए।
इसके अलावा 11 सौ रुपए केश 44 हजार 7 सौ 16 रुपए की विदेशी मुद्रा व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेवल्स एजेन्सी पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।