जयपुर। युवा शक्ति मंच की ओर से उदयनिधि स्टालिन और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान के विरोध में रविवार को भगवा रैली निकाल प्रदर्शन किया। यह रैली जलमहल की पाल से शुरू होकर चार दीवारों के प्रमुख बाजारों में होती हुई लगभग 3 घंटे बाद रामलीला मैदान पहुंच खत्म हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में जयपुर समेत आसपास के इलाकों के हिंदू संगठनों के युवा रैली में शामिल हुए। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया।
युवा शक्ति मंच के संयोजक सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि उदयनिधि स्टालिन और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान के विरोध में रविवार को भगवा रैली निकाल प्रदर्शन किया। भगवा रैली में हजारों की संख्या में चौपहिया और दुपहिया वाहनों पर सवार होकर युवा जलमहल की पाल से रवाना होकर जोरावर सिंह गेट, सीताराम बाजार, ब्रहमपुरी खुर्रा, गणगौरी बाजार, छोटी चौपड, त्रिपोलिया गेट चौड़ा रास्ता होते हुए करीब 3 घंटे में रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। लोगों ने भी रैली की मांगों को समर्थन देकर बेतुका बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई के साथ यूसीसी लागू करने की मांग रखी।
इसके साथ ही इस रैली के माध्यम से समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग भी कर रहे हैं, क्योंकि आज यह कानून भारत की जरूरत बन गया है, इसलिए भगवा रैली में न सिर्फ जयपुर शहर बल्कि आस-पास के इलाकों में रहने वाले हिन्दू समाज के युवा भी भी शामिल हुए। भगवा रैली का जयपुर की जनता ने भी दिल खोल कर स्वागत किया है।