जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा हाल ही में एक राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान को ‘मानव जीवन की उत्कृष्टता’ सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवॉर्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में रवि प्रकाश महेंद्र, पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम और समर्पण संस्था प्रधान (अध्यक्ष) दौलत राम माल्या उपस्थित थे।
इस अवसर पर वूमेन पॉवर सोसायटी राजस्थान के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार, जिला जयपुर महासचिव योगिता मीरवाल , सामाजिक सलाहकार सुनिता मीरवाल को “मानव जीवन की उत्कृष्टता” सम्मान से सम्मानित किया गया और हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां दी गई। इस सम्मान के लिए वूमेन पॉवर सोसायटी राजस्थान के सदस्यों ने समर्पण संस्था के प्रधान दौलत राम माल्या का आभार व्यक्त किया।