जयपुर। हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के अवसर पर प्रतिष्ठित ‘सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2023’ वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन 22 अक्टूबर की शाम को सिटी पैलेस के प्रीतम निवास चौंक में किया जाएगा। इन पुरस्कारों में 31,000 रूपये नकद, शॉल, एक गंगा जली, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल शामिल है।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिये जाने वाले पुरस्कार हैं – राजा दूल्हा राय अवॉर्ड – उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए; राजा काकिल देव अवॉर्ड – आर्कीटेक्चर एवं हेरिटेज संरक्षण के लिए; राजा पजवन देव अवॉर्ड – मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; राजा भगवंत दास अवॉर्ड – जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड – बहादुरी के लिए; मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड – सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए; मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड – पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए; महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड – ट्रेवल, टूरिज्म एवं संग्रहालय विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए; महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड – एस्ट्रोनॉमी एवं संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में; महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड – पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड – राजस्थान की इमेज को भारत और विदेश में विकसित करने और बढ़ाने के लिए; महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड – साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड –आर्ट, पेंटिंग एवं स्कल्पचर के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; एचएच महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर्ड – फोटोग्राफी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; एचएच महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवॉर्ड – थियेटर, फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिये जाएंगे।
इसके अतिरिक्त दिये जाने वाले पुरस्कार निम्न प्रकार से हैं – एचएच महाराजा सवाई मान सिहं द्वितीय अवॉर्ड – खेल में उत्कृष्टता के लिए; एचएच महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड – एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट और जेपीसीटी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए; एचएच महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड – परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; एचएच राजमाता गायत्री देवी अवॉर्ड – महिला उत्कृष्टता के लिए; एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड – व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; एचएच राजमाता पद्मिनी देवी अवॉर्ड – राज पारिवार के प्रति वफादारी एवं उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिए; प्रिंसेस दीया कुमारी अवॉर्ड – किसी भी क्षेत्र में अचीवर; एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड – स्पोर्ट्स में यंग अचीवर को उल्लेखनीय योगदान के लिए; प्रिंसेस गौरवी कुमारी अवॉर्ड – किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा सोशल इम्पेक्ट के लिये उल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार अथवा आविष्कार की शुरुआत के लिए; एचएच महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर अवॉर्ड- किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए और द रॉयल फैमिली ऑफ जयपुर अवॉर्ड- विभिन्न अवसरों पर जयपुर राज परिवार को प्रदान की गई असाधारण सेवाओं के लिए दिया जाएगा।