जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने पांच लाख रुपये चोरी कर भागे नौकर का पीछा करते हुए मथुरा( उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित नौकर के पास से चार लाख 38 हजार रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित नौकर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व )ज्ञानचंद यादव ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने पीड़ित प्रताप नगर निवासी प्रमोद कुमार पाठक के घर से पांच लाख रुपये चुरा कर भागे नौकर राज किशोर गुप्ता निवासी रामचंद्र मिशन जिला सहजानपुर (उत्तर प्रदेश) को मथुरा यूपी से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चुराए गए पांच लाख रुपये में से चार लाख 38 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपित ने 62 हजार रुपये उसने मौज-शौक में खर्च कर दिए। जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर केन्द्रीय कारागार जयपुर भिजवा दिया गया है।