जयपुर। दुर्गाष्टमी पर आमेर किले में स्थित शिला माता मंदिर में रविवार को मां महागौरी के स्वरूप की विधि विधान के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई। शारदीय नवरात्र में पूजा से पहले माता को नई पोशाक धारण करा विशेष शृंगार किया गया। मंदिर के पट खुलने के साथ ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी माता की एक झलक पाने को बेताब दिखे। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के हाथों में नारियल व प्रसाद और मुंह पर माता का जयकारा था। शिलामाता मंदिर में कई भक्त दंडवत करते, हाथों में दीपक की लो लिए, माता के ध्वज के साथ जयकारों के साथ शिलामाता मंदिर पहुंचे।
मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में भीड़ के मद्देनजर व्यापक प्रबंध कर रखे थे। मंदिर में नवमी पर सोमवार को भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। ज्यादातर श्रद्धालु अष्टमी ही पूजते हैं, ऐसे में सोमवार को नवमी पर भीड़ कम रहेगी।
नवरात्र मेला के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों के लिए बढ़िया इंतजाम किए गए थे। मंदिर में करीब 300 से अधिक पुलिस, आरएसी, होमगार्ड के जवान तैनात रहे। सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसके लिए महल प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही थी। श्रद्धालुओं के लिए वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई।
पंचवटी सर्किल स्थित माता वैष्णो देवी के बदली पांच पोशाकें
राजापार्क में स्थित पंचवटी सर्किल माता वैष्णो देवी मंदिर में अष्टमी पर निमित्त पूजा-अर्चना की गई। माता रानी को डाइफ्रूट व पताशे का भोग लगाया गया। रविवार को अष्टमी पर्व पर दिनभर में माता रानी को पांच पोशाके बदली गई। जिसके बाद दोपहर में महा आरती की गई। महा आरती में सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए। सोमवार को नवमीं पर निमित्त हवन होगा। वैष्णो देवी सेवा समिति से जुडे श्रद्धालुओं ने बताया कि अष्टमी पर हलवा ,पूडी ,काले चने का प्रसाद चढ़ाया गया। जिसके बाद मंदिर में पहुंचे भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। नवमीं पर हवन के बाद कन्या भोज कराया जाएगा।