जयपुर। नवरात्र स्थापना के दिन अनुकम्पा प्लेटिना टेरेस और अनुकम्पा स्काई लाउंजेस में नवनिर्मित मंदिर में जन-जन के आराध्य “श्रीराम दरबार” की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा, पूज्य गलता पीठाधीश्वर श्री स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में द्वारा 15 अक्टूबर रविवार को की गई पूजन के दौरान कलश शोभा यात्रा भी आयोजित की गई जो की क्लब के सम्मुख फाउन्टेन से प्रारम्भ होकर मन्दिर परिसर तक निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया ।
अग्नि मंथन मंडल स्थापना एवं मूर्तियों का महा स्नान के पश्चात मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रृंगार आरती आयोजित की गई । गोपाल गुप्ता और प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इस दौरान सभी भक्तो के लिए प्रसादी का भी आयोजन किया गया । इस महोत्सव में स्काई लाउंजेस परिसर से जुडे सैकड़ो परिवारों ने भाग लिया।