जयपुर । श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर का विशाल वन विहार एवम लहरिया महोत्सव रूप लक्ष्मी कैसेल लालचंदपुरा निवारू रोड में बाबा के भव्य श्रृंगार के व विशाल भजनामृत सत्संग के साथ मनाया गया । उत्सव के तहत कलकत्ता से मंगवाये गए अनेक रंगों के पुष्पो से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया व श्याम प्रभु की पावन ज्योत के साथ छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।
बाबा के पावन दरबार मे ख्याति प्राप्त श्याम भजन प्रस्तोताओं द्वारा बाबा का गुणगान किया गया ।सर्व प्रथम योगेश पराशर द्वारा गणेश वंदना के साथ उत्सव का शुभारंभ किया व उसके बाद संस्था के श्री शंकर नाटाणी,लक्ष्मी कांत खंडेलवालरा हेमंत मखीजा,आशुतोष शर्मा ने बाबा का गुणगान किया ।विशिष्ट भजन गायक श्री संतोष व्यास जो कि रींगस से आये थे उन्होंने “एरी सखी मंगल गाओ री…..रचना से बाबा का मंगल गान किया। इनके अतिरिक्त जयपुर से पधारे भजन गायक श्री कुमार गिर्राज ,सुनील शर्मा,गोविंद निशा अविनाश शर्मा अमित नामा,राज राठोड़, महेश परमार,मनोज शर्मा व अन्य सुप्रसिद्ध भजन गायको द्वारा बाबा कोबड़ी बड़ी से भावपूर्ण प्रस्तुतियों से बाबा को रिझाया व भक्तो को झुमाया।
प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया कि वनविहार उत्सव में प्रातः अल्पाहार के बाद विभिन्न गतिविधियों यथा बच्चो के गेम ,महिलाओ व पुरुषों के विभिन्न कल्चरल कार्यक्रम व प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1500 भक्तो ने भाग लिया ।
साय 3 बजे से बाबा के विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जो रात्रि 11 बजे तक रहा । सांय काल 8 बजे से प्रसादी का आयोजन भी किया गया। सभी श्याम प्रेमियो को बाबा के इस
अनूठे आयोजन का सम्पूर्ण वर्ष भर इंतजार रहता है।