जयपुर। जयसिंह पुरा खौर में आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट द्वारा चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कालोनी वासियों ने श्री शिवेश्वर महादेव मन्दिर खौर में विश्वजन कल्याणार्थ पितृ तर्पण, हवन किया। व्यास पीठ पर डा प्रशान्त शर्मा ने तर्पण, हवन कराया गया।
धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया पितृ पक्ष में श्री मद्भागवत कथा गौ सेवार्थ एवं पितृ सेवार्थ की गई है। कथा की चढ़ावे की राशि गौ सेवा के लिए गौ शालाओं को भेंट की गई। डा प्रशान्त शर्मा ने कालोनी वासियों श्री शिव नगर विकास समिति के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया।