जयपुर। श्री श्याम युवा मंडल समिति शास्त्रीनगर का 25वां रजत जयंती वार्षिकोत्सव शुक्रवार को भजन संध्या के साथ मनाया गया। समिति के संस्थापक पीयूषयाणि चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को सेक्टर पांच हाउसिंग बोर्ड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार सजाकर फूलों से श्रृंगार किया गया। अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर सामूहिक महाआरती की। इसके बाद गणेश और गुरू वंदना से भजन संध्या का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
भजन संध्या में विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भजन गायकों कुमार नरेन्द्र और राजू बावरा ने अपने पारंपरिक भजनों से श्रोताओं को भक्ति की मस्ती में झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रोता इनके भजनों की धुन पर भाव विभोर होकर नाच रहे थे। इनसे पूर्व स्थानीय भजन गायक रमेश चौधरी, कुमार गिर्राज, नवीन शर्मा, प्रमोद त्रिपाठी, कोमल शर्मा, लोकेश शर्मा, अमित नामा, मनोज शर्मा, अजय शर्मा, दिनेश संगम, महेश परमार, राज राठौड़, कविता चौधरी, आकांक्षा राव सहित अनेक भजन प्रस्तोताओं ने सुमधुर भजनों से श्री श्याम प्रभु को रिझाया। बालिका आकांक्षा राव के शास्त्रीय भजनों ने श्रोताओं का दिल जीत लिया।
समिति के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, महामंत्री सुरेश शर्मा, समिति के संरक्षक सुरेश पाटोदिया, रामरतन नीरव, एन सी लुनायच, शंकर लाल अग्रवाल, महेश शर्मा, मुख्य संयोजक राममनोहर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
भजन संध्या का मुख्य आकर्षण आकाश में उड़ते हुए हनुमानजी की जीवंत झांकी रही। दिल्ली के प्रख्यात कलाकार छेदीलाल हनुमान जी का स्वरूप बनकर छह फीट के बांस पर संतुलन बनाकर इस रूप में प्रदर्शित किया मानो हनुमान जी जमीन से ऊपर हवा में उड़ रहे हैं।