जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित शाहरुख़ पठान उर्फ़ भूरिया (29) निवासी सुल्तानपुर जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मुखबिर की सूचना पर आमागढ़ स्थित ग्रीन वैली पार्क के पास स्मैक बेचने की फ़िराक में पकड़ा गया है। आरोपित के कब्जे से 6 ग्राम 11 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है।