जयपुर। आर्ट ऑफ लिविंग जयपुर स्वयंसेवकों द्वारा मानसरोवर में वाकिंग सत्संग का अयोजन किया गया । जहां आर्ट ऑफ लिविंग प्रक्षिक्षक और प्रसिद्ध गायक डॉ सौरभ शेखावत और शंकर हेमराजानी ने 80 स्वयंसेवकों के साथ मानसरोवर की सड़कों पर सुरों का जादू बिखेर दिया । जिससे वातावरण आनंद से भर गया और सभी ने हर कदम पर दिव्य लय के साथ तालमेल बिठाते हुए गायन और नृत्य किया।
इस सत्संग का उद्देश्य आर्ट ऑफ लविंग प्रणेता गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के प्यार, ध्यान और ज्ञान के संदेश को जयपुरवासियोंं तक पहुंचाना था । कार्यक्रम के आयोजक एवं आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक अमृषा एवम उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि केवल 45 मिनट में स्वयंसेवक 400 लोगों से मिले और उन सभी को आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र में निःशुल्क योग और ध्यान कार्यक्रम तथा साप्ताहिक सत्संग का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया गया ।
स्वयंसेवक ने कहां की वह जयपुरवासियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए इस तरह की हृदयस्पर्शी गतिविधियों का आयोजन जारी रखेंगे ।शानदार आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग के रोहन,विधि,चारु,खुशी,हिमांशी एवं पारस ने सहयोग किया ।