जयपुर। आमेर थाना इलाके में स्थित सराय बावड़ी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात सराय बावड़ी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक राजकुमार (30) मध्य प्रदेश निवासी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।