जयपुर। पावन महा परोपकार (गुरु गद्दी नशीनी) माह की खुशी में रविवार को डेरा सच्चा सौदा की ओर से जयपुर में रूहानी नाम चर्चा सत्संग का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मानसरोवर के वीटी रोड शिप्रा पथ पुलिस थाना के सामने सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगा। डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान इकाई के 85 मेंबर संपूर्ण सिंह इन्सां ने बताया कि इसमें प्रदेशभर से श्रद्धालु शिरकत करेंगे। इस आयोजन को लेकर जिम्मेवारों ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं । साध संगत की सुविधा के लिए विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों ने अपनी ड्यूटियां संभाल ली है, प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आपको बता दें डेरा सच्चा सौदा के सच्चे रूहानी रहबर शाह सतनाम सिंह महाराज ने 23 सितंबर 1990 को गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को पावन गुरु गद्दी की बख्शिश दी थी। इसी उपलक्ष में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत सितंबर महीने को पावन महा परोपकार माह के रूप में मनाती है। इसी के तहत 1 अक्टूबर को जयपुर में पावन भंडारा मनाया जा रहा है। इस मौके पर 85 मैंबर रंजीत सिंह इन्सां, बलजीत इन्सां, योगेश इन्सां व केवल इन्सां आदि मौजूद रहे।