जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ बस्सी,खोह नागोरियान और जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से अवैध शराब और स्मैक बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर ज्ञानचंद यादव ने बताया कि राजस्थान विधान चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना में डीएसटी पूर्व ने अवैध मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ बस्सी,खोह नागोरियान और जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर हीरा देवी,राजू सांसी और काजल मालावत को गिरफ्तार कर उनके पास से चार पेटी शराब और 1.12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित ब्रिकी के पांच हजार रुपये जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।