कार में सवार दो लोगो से संदिग्ध 24 लाख रुपये नगद जब्त

चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा के चुनाव हेतु नाकाबन्दी एवं चैकिंग के दौरान दो लोंगो द्वारा कार में परिवहन की जा रही संदिग्ध नगद राशि 24 लाख रुपये कार सहित जब्त किये है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध नगद राशि के परिवहन व अन्य गतिविधियों पर निगरानी व कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तोड़गढ़ कर्णसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानी सिंह राजावत पु. नि. के नेतृत्व में हैड कानि. जगदीशचन्द्र, कानि बलवन्तसिंह, भजनलाल, सुरेन्द्र पाल, हेमवृत सिंह व मनोहर सिंह द्वारा शुक्रवार की रात्री को हाईवे रोड पर नाकाबन्दी एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान निम्बाहेडा की तरफ से एक क्रेटा कार आयी, जिसमें दो व्यक्ति भीलवाड़ा जिले के आरजीया थाना मांडल निवासी 21 वर्षीय विजय प्रताप सिह पुत्र हमीर सिंह चौहान व काशीराम जी की खेडी थाना माण्डल निवासी 36 वर्षीय जसवंत सिंह चुण्डावत पुत्र लक्ष्मण सिंह चुण्डावत बैठे थे। कार की नियमानुसार तलाशी की गई तो कार की डिग्गी मे एक बैग में 24 लाख रुपये की भारी मात्रा मे राशी मिली, जिसके बारे में कार चालक विजयप्रतापसिंह एवं साथी जसवंतसिंह से भारी मात्रा में मिली राशि के बारे में पूछताछ पर कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिये।

दोनो द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी परिवहन करना संदिग्ध पाया जाने से राशि 24 लाख रुपये जब्त किये है। कार को एमवी एक्ट के तहत जब्त की गई है। जब्त राशि के सम्बंध में सूचना आयकर विभाग व जीएसटी विभाग को दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles