जयपुर। राजधानी जयपुर में स्थित करणी विहार इलाके में स्थित निम्बार्क सम्प्रदाय मंदिर शनिवार को दक्षिण भारत से स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ महाराज उडुपी कृष्ण मठ बैंग्लोर से यहां पधारे। महाराज अयोध्या में स्थित श्री राम मंदिर में ट्रस्टी भी है। बताया जा रहा है कि विश्वप्रसन्न् तीर्थ महाराज प्रात साढ़े नौ बजे निम्बार्क मंदिर पहुंचे और गौ माता व धर्म पर प्रवचन दिए । महाराज ने बताया कि इनके उड्पी आश्रम में एक हजार से अधिक गौ वंश भी है। जयपुर के मंदिरों के मंहन्त पुजारियों ने विश्वप्रसन्न् महाराज को शॉल ओढाकर सम्मान किया । इस अवसर पर डॉ प्रशान्त शर्मा ने भी महाराज को शॉल ओढाकर आर्शिवाद लिया।

इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, परकोटा गणेश मन्दिर से अमीत शर्मा, मेहन्दीपुर बाला जी से शिक्षा सचिव सुदीप तिवारी, पंचमुखी हनुमान मंदिर से रामरज दास जी महाराज सभी ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया।