जयपुर। श्री गणेश जी महाराज चांदपोल परकोटा गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी 19 सितंबर को गणेश मंदिर में मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत सोमवार को पुष्य नक्षत्र से हुई। जहां परकोटा गणेश मंदिर के महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में पुष्य नक्षत्र अभिषेक पर गणेश जी महाराज का 101 किलो दूध से अभिषेक किया गया।
युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया इस अवसर पर गणेश जी महाराज को ध्वजा अर्पण कर शिखर पर लगाई गई। नवीन पोशाक धारण करा फूल बंगले में विराजमान किया । गणेश जी महाराज का दूध-पंचामृत व केसर जल से अभिषेक करा सिंदूर का चोला चढ़ाया गया। गणेश जी महाराज को फूल बंगले में विराजमान कर गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ कर गणपति सहस्त्रनामावली से मोदक दूर्वा व शमी पत्र अर्पण कर श्रद्धालुओं को रक्षा सूत्र बांध हल्दी की गांठ वितरित की गई।