जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में व्यापारी को हनीट्रेप में फंसाकर पचास लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम से दोस्ती होने के बाद मिलने आने पर युवती ने व्यापारी के अश्लील वीडियो बना कर अश्लील वीडियो को वायरल करने के साथ झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर सौलह लाख रुपए ऐंठ लिए। इस संबंध में पीड़ित बिंदायका थाने में पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हैं। थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि गांधी पथ वैशाली नगर निवासी व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया है कि अक्टूबर-2021 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी बात एक लड़की से हुई। इसने खुद का नाम अनामिका निवासी मध्यप्रदेश बताया।
बातचीत के दौरान पता चला कि उसका नाम अनामिका नहीं शीतल है। इंस्टाग्राम पर चेटिंग के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। उसके परिवार के लोगों से भी शीतल ने जान-पहचान करवाई। पीडिता का आरोप है कि योजना के तहत परिवार से उनके घर मिलने बुलाया। 4 दिसंबर 2021 को वह मिलने उनके घर पहुंचा। जहां खाना खाने के बाद शीतल उसे घुमाने के बहाने एक होटल में ले गई। उसकी जाल में नहीं फसने पर भी 1 लाख 53 हजार रुपए बहाना बनाकर ले लिए। जनवरी-2022 में शीतल अपनी बहन के साथ मिलने जयपुर आई। सिरसी रोड स्थित फ्लैट पर उन्हें रूकवाया।
उसके साथ रात को रूकने पर शीतल ने चुपचाप उसके अश्लील वीडियो बना लिए गए। उसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। योजना के तहत शीतल और उसका परिवार ब्लैकमेल कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर अगस्त-2023 तक 4 लाख 30 हजार रुपए के गैजेट्स और 16 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी पचास लाख रुपए की डिमांड करने लगे। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित व्यापारी थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।