जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित पूर्व में अलवर ग्रामीण से तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। इसके अलावा आरोपित नारकोटिक्स विभाग कोटा से एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में लगभग तीन माह न्यायिक अभिरक्षा में रह चुका है एवं साथ ही थाना कानोता के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले आरोपित सवाईनाथ (45) निवासी बगराना कच्ची बस्ती कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के ने आरोपित के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित सवाईनाथ अवैध मादक पदार्थ स्मैक का बड़ा व्यापारी है और पूर्व में अलवर ग्रामीण से 03 बार (2007, 2013, 2018) विधानसभा के चुनाव लड़ चुका है। इसके अलावा आरोपित नारकोटिक्स विभाग कोटा से एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में लगभग तीन माह की जेल काटकर एक माह पूर्व जमानत पर बाहर आया है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार के प्राप्ति स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।