जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरेलु ड्राईवर ने अपनी साथी के साथ मिलकर अपने मालिक के घर में खिड़की का शीशा तोड कर नकबजनी का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपये की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए की वारदात करने वाले घरेलू ड्राइवर अर्जुन नेपाली और उसके साथी को अपने मालिक के घर में खिड़की का शीशा तोड कर नकबजनी की वारदात के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख 52 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ जारी है,जिनके से और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।