जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिचित लोगों को लग्जरी कारों का मालिक बनाने का सपना दिखा कर उनके नाम से ही फाईनेंस पर महंगी गाडिया निकलवाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से आठ गाड़ियां बरामद की गई है।
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपने परिचितों को सरकारी कार्यालय और ट्रेवल्स में कार लगाने सहित 25-25 हजार रुपये प्रतिमाह देने का झांसा देते थे। इसके अलावा आरोपित अधिकतर कारों को राजस्थान से बाहर हिमालचल प्रदेश से रजिस्टर्ड करवाने के लिए टीआरसी जारी करवाते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ झोटवाड़ा और विधायकपुरी थाने में चार आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिचित लोगों को लग्जरी कारों का मालिक बनने का सपना दिखा कर उनके नाम से ही फाइनेंस पर महंगी गाडिया निकलवाने वाले गिरोह के शातिर बदमाश कमल कुमार सैन निवासी झोटवाड़ा,रामअवतार सैन निवासी भट्टा बस्ती और राहुल यादव निवासी मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही दो अन्य आरोपित भानुप्रताप सिंह निवासी झोटवाडा और नितिन पाटनी निवासी मानसरोवर फरार चल रहे है जिनकी तलाश की जा रही है। इधर गिरफ्तार आरोपियों से कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।