जयपुर। प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव 19 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। मोती डूंगरी गणेश मंदिर, गढ़ गणेश, नहर के गणेश, सिद्धि विनायक मंदिर सहित सभी गणेश मंदिरों में सजावट के साथ दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए भी इंतजाम किए जा रहे है।
इधर ब्रह्मपुरी के माउंट रोड स्थित नहर के गणेशजी मंदिर में दो दिन मंदिर के पट मंगल रहेंगे और श्रद्धालु गजानन महाराज के चित्र दर्शन कर सकेंगे। दो दिन महंत परिवार की ओर से गणेशजी महाराज के विशेष पारम्परिक शृंगार किया जा रहा है। शनिवार और और रविवार को पारंपरिक चौला चढ़ाकर गोटा-पन्नियों से विशेष शृंगार किया जाएगा।
सोमवार को गणेशजी का सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन गणेशजी महाराज को मेहंदी धारण करवाई जाएगी। इससे पहले गणेश जी को लड्डुओं की झांकी के दर्शन होंगे। मंदिर महंत जय शर्मा ने बताया कि गणेश जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में तैयारियां चल रही है। दो दिन भक्तों को गजानन महाराज के चित्र दर्शन होंगे। इसके लिए मंदिर के जगमोहन में चित्र विराजमान किया गया है।
श्वेत सिद्धि विनायक में सजी लड्डूओं की झांकी
वहीं सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक गणेश जी मंदिर में महंत मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य में शनिवार को गजानन महाराज को लड्डुओं की झांकी सजाई गई। इससे पहले गणेश जी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया। एक दिन पहले शाम को हीरे जवाहरात का नवरत्न मुकुट धारण कराकर मोतियों का शृंगार किया गया। गणेश जी महाराज को नवरत्न जडित मुकुट धारण करवाया गया। 17 सितंबर को छप्पन भोग और 18 सितंबर को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा।
31 हजार मोदको की झांकी व महाआरती रविवार को
इसके अलावा चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में त्रिदिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य शुभारंभ रविवार को 31 हजार मोदको की झांकी व महाआरती से होगा। युवाचार्य प.अमित शर्मा ने बताया कि परकोटा गणेश मंदिर में त्रि दिवसीय गणेश महोत्सव महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में केसर जल से महास्नान कराया जाएगा।
सिंदूर का चोला चढ़ा विशेष दूर्वा की झांकी सजाई जाएगी । त्रि दिवसीय गणपति महोत्सव के अवसर पर रविवार को भगवान गणपति के समक्ष सायं 4.30 बजे 31 हजार लड्डूओं की झांकी सजाई जाएगी व शाम को 11 हजार दीपों से महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।