जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने महिला का झांसा देकर बीस लाख के जेवरात लेने वाले आरोपी को दबोच लिया। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती और नकबजनी के खिलाफ कार्रवाई के लिएटीम का गठन किया था। इस संबंध में परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था।
जिसमें बताया कि उसकी पत्नी से नीरज शर्मा ने ब्लैकमेल कर बीस लाख के जेवरात ले लिए और फरार हो गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल निवासी महेश शर्मा उर्फ नीरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने जेवरात किसे बेचे है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।