जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला का पर्स छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर निवासी पवन खटवानी ने मामला दर्ज करवाया है कि 19 अक्टूबर की रात बुआ जानकी देवी पारवानी पंचवटी सर्किल स्थित मंदिर में जागरण सुन कर घर लौट रही थी। वह जैसे ही कार में बैठी, तभी बाइक सवार पर्स छीन ले गए। पर्स में मोबाइल, मंगलसूत्र सहित कुछ नकदी रखी हुई थी। वहीं बजाज नगर इलाके में बाइक सवार बदमाश 19 अक्टूबर की शाम बाजार से घरेलु सामान लेकर घर लौट रही बिदाम बुनकर (68) निवासी जादौन नगर-बी की सोने की चेन तोड़ ले गए। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।
- Advertisement -