जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में चोर एक जैन मंदिर में से दानपात्र चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि जैन विहार, कमला नेहरू नगर में वरदराज मंदिर है। यहां 27 अक्टूबर की रात चोर मंदिर का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और वहां रखे दानपात्र को चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइक सवार बदमाश युवक से मारपीट कर पर्स छीना
ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक युवक से मारपीट कर पर्स छीन ले गए। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि कृष्णापुरी, सोडाला निवासी जितेंद्र कुमार शर्मा 28 अक्टूबर की दोपहर बस पकड़ने के लिए रोटरी सर्किल जा रहा था। इस दौरान नायकों का टीबा के पास बाइक सवार दो युवक टच हुए और धक्का मुक्की करने लग गए। इसके पास मारपीट कर पर्स छीन ले गए। पर्स में 14 हजार रुपए सहित जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस जांच में जुटी है।