जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (CST) ने दौतलपुरा थाना इलाके (Dautalpura police station area) में कार्रवाई करते हुए हरियाणा के धारूहेड़ा से सस्ते दामों में शराब खरीद कर जयपुर शहर के विभिन्न इलाको में सप्लाई करने वाले दो शराब तस्करों (two bootleggers) को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हरियाणा निर्मित अवैध शराब सहित वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन पर भारत-सरकार नाम की एक नेम प्लेट लगा रखी थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध रानू शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए सीएसटी ने दौलतपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए हरियाणा के धारूहेड़ा से सस्ते दामों में शराब खरीद कर जयपुर शहर के विभिन्न इलाको में सप्लाई करने वाले देवी सिंह निवासी चंदवाजी और मिथुन गुर्जर निवासी चंदवाजी जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब सहित वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपित देवी सिंह बडा अवैध शराब तस्कर है जो पूर्व में भी चंदवाजी थाना पुलिस द्वारा तीन लाख रुपये की अवैध शराब मामले में पकडा जा चुका है और अभी जेल से छूटकर आया था। पुलिस आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।