जयपुर। सेज थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके कब्जे से तीन लाख की नकदी, पांच मोबाइल सहित दो कार जब्त की गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में जाट की थड़ी के पास दो कारों में कुछ युवकों द्वारा ऑनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा है।
इस पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध कारों को घेर कार में बैठे तीन युवको को पकड़ लिया। युवक क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे थे। इस पर गांव गणतपुरा निवासी आरोपित राजाराम चौधरी (35), रामस्वरूप चौधरी (30) और मेवाराम उर्फ़ मनीष चौधरी (35) को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन लाख की नकदी,पांच मोबाइल सहित दो कार जब्त की गई है।