जयपुर। प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव छोटी काशी के गणेश मंदिरों में भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में त्रि दिवसीय गणेश महोत्सव महंत राहुल शर्मा, युवाचार्य अमित शर्मा के सानिध्य में कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहे हैं।
जिसके तहत गणेश जी महाराज के मेहंदी उत्सव मनाया गया, महंत परिवार की ओर से भगवान गणपति को मेहंदी अर्पित की गई। गणेश जी महाराज को टॉफी खिलौने डंके मिठाइयों की झांकी सजाई गई। महिला मंडल द्वारा बधाई गान का आयोजन किया गया।