जयपुर। द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी जयपुर की ओर से फिल्म अभिनेता देव आनंद के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष में एक यादगार व भव्य समारोह जयपुर देव फेस्टिवल का आयोजन 24 से 26 सितंबर किया जा रहा है।
द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी प्रेसिडेंट रवि कामरा ने बताया कि समारोह के पोस्टर का विमोचन आज ग्रैमी अवार्ड विनर पंडित विश्वमोहन भट्ट, महेंद्र सुराणा, धर्मेंद्र छाबड़ा, सत्यजीत तालुकदार, अमिताभ जैन, सोशल वर्कर सुधीर माथुर, गोविन्द गुरवाणी व् जीतेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस समारोह में आज भी युवाओ के हरदिल अजीज फैशन स्टाइल आइकॉन देव आनंद से जुड़े लम्हों को याद करते हुए उन्हे सेलिब्रेट किया जायेगा।
24 सितंबर शाम 6 बजे से देव साहब को समर्पित “गाता रहे मेरा दिल“ गीतों भरी संगीतमय शाम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना डूंगरी में होगी, वहीं 25 सितम्बर को जवाहर कला केंद्र में एक पोस्ट एंड टेलीग्राफ डिपार्टमेनेट के द्वारा फिल्म अभिनेताओं की पोस्टल स्टाम्प प्रदर्शनी होगी, 26 सितम्बर सुबह 10 बजे जवाहर कला केन्द्र में जयपुर के 10 से अधिक कॉलेजों के छात्र व छात्रायें देव साहब पर केन्द्रित म्यूजिकल प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगे जिसका संचालन रिटायर्ड आईएएस महेन्द्र सुराना करेंगे।
उसी दिन शाम 6 बजे विश्वविख्यात जयपुर की शान राज मन्दिर सिनेमा घर में देव साहब के दीवानो के मध्य फिल्म जगत की जानी-मानी अदाकारा ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी व् लेखक और फिल्म क्रिटिक, पदमश्री भावना सोमैया, प्रोडूसर अमित खन्ना शिरकत करेंगे। वही जयपुर के म्यूजिक आइकॉन पद्म भूषण, ग्रामी अवार्ड विजेता पंडित विश्वमोहन भट्ट द्वारा मोहन वीणा पर लाइव परफॉर्मेंस विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिटी लाइव चैनल के माध्यम से भारत भर के देव दिवानो की लिए किया जायेगा। देव दिवानो की विशेष मांग पर जयपुर के कई मल्टीप्लेक्सों में उस दिन देव आनंद की फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।