जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से हजारों रुपये की नकदी सहित जुआ उपकरण जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि डीएसटी उत्तर और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे बनवारी लाल निवासी भट्टा बस्ती, पंकज निवासी शास्त्री नगर और राकेश निवासी शास्त्री नगर को किशनबाग कच्ची बस्ती के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से 16 हजार जुआ राशि और जुआ उपकरण जब्त किया गया है।
ताश पत्ती पर सट्टा लगा रहे सात सटोरिए गिरफ्तार
इधर मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ताश पत्ती पर सट्टा लगा रहे सात सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से हजारों रुपये की सट्टा भी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए ताश पत्ती पर सट्टा लगा रहे सोनू निवासी गांधी नगर, रिकेश निवासी गांधी नगर,गौतम पंवार निवासी गांधी नगर, सुनील शर्मा निवासी गांधी नगर,बनवारी निवाी सांगानेर, गोपालकिशन निवासी ब्रह्मपुरी और धर्मेन्द्र निवासी जवाहर नगर को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े छह हजार रुपये की सट्टा राशि जब्त की है।