जयपुर। राजधानी जयपुर के अजमेरी गेट स्थित यादगार भवन पर एसके फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से शुक्रवार को सड़क दुर्घटनाओं में बचाव के लिये दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारम्भ कर आईएसआई हेलमेट के लिए प्रेरित किया।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने कहा कि यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये लगातार नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं इस कड़ी में एसके फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हेलमेट वितरण एक नेक कार्य है।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये यातायात लगातार प्रयासरत हैं, इन प्रयासों में बहुत हद तक सफलता प्राप्त हुई है। उन्हे उम्मीद है कि इनकी यह पहल लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने में मदद करेगी और उन्हें सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात ज्ञानप्रकाश नवल ने हेलमेट पहनने के लिये जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को सकारात्मक बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में यादगार तिराहे पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाकर आने वाले चालकों को समझाइश कर आईएसआई मार्का के हेलमेट दिये गये।
इस कार्यक्रम में एसके फाइनेंस लिमिटेड के उप प्रबंधक (डिजिटल मार्केटिंग) नीरज कुमार कुमावत, ब्राण्ड मार्केटिंग ऑफिसर आनन्द शुक्ला एवं यातायात पुलिस के अधिकारी- कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।